💘 Discover a Heartfelt Story: Adhuri kahaani - Abhi

uski meri last mulakaat -nilesh patel

सुना है के तुम अब बदल से गये हो…
महौब्बत के रास्तों से अब सम्भल से गये हो…

पूछोगे नहीं के क्यूं हमारा साथ छोडा था….
हमें मलूम है की हमें छोड अपनी जिन्दगी में काफी आगे निकल से गये हो….

चलो जो भी हुआ तुम खुश तो हो…
दुवा करते है के उमर भर तुम्हे कोई दुख ना हो….

अरे मुझे देख कर इतना शरमा क्यूं रही हो….
मैं वही पूराना जानू हूं तुम्हारा मुझसे इतना तुम घबरा क्यूं रही हो….

मैं तुम्हारी बेवफाई का अभी जिक्र ना करूगां…
तुम जब गयी तभी सोच लिया के अब इस बात की फिक्र ना करूंगा…

बडे दिनों बाद मिले हो जरा खुल के बात करो…
यूं आंखे चूरा कर चोरी से आंशू की ना बरसात करो….

जब छोड के जा रही थी तब तो बडा गुरूर था तुम में….
“मैं ना लौट के आउंगी”, ये कहा था शायद किसी और की महोब्बत का सूरूर था तुम में….

तो अब इतनी मायूस क्यूं खडी हो….
लगता है तुम अपने रकीब से लडी हो….

ये बताओ के मेरी तरह तुम्हे वो मानता है कि नहीं…
अपने हाथों से तुमको वो खाना खिलाता है कि नही….

तुम्हारे लिए उसने कभी अपना कीमती वक्त गवाया की नहीं….
सारी रात खुद जाग कर अपने कंधे पे तुम्हे सुलाया की नही….

चलो छोडो के अब और तुम्हें शर्मिंदा ना करेंगे…
के अब चलते है तुम्हारे सामने रो कर तुम्हारे जमीर को और गन्दा ना करेंगे….

Do you have a story? Click here to submit it / Connect with the admin

25 thoughts on “uski meri last mulakaat -nilesh patel”

  1. wow yrr vry nyc bahut vdiya likhya va itni achi lines to vo hi likh sakta ha jisne pyar kiya ho aapne bhi shyad kisi se bahut pyar kiya ha or vo adhoora sa reh gya

  2. thnks pallavi main aaj bi usse utna pyar krta hu jitna usko pahli bar dekne par hua tha aur sayad wo aaj kisi aur ke sath kush h bt uski kushi me meri kushi …

  3. pehli baar koi poem padhi..aise hi sone se pehle bas check kar raha tha msgs…but jab padha to laga ki acha hua padh liya..very nice especially last ki do line….thanx

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *