Love at first sight story

Kuch samjh nhi aaya – Rishi

कुछ साल पहले मुझे कोई डेट नही याद रहता था, यहां तक की मुझे मेरा जन्मदिन भी नही याद रहता था, लेकिन जब तुम आयी तो सब कुछ याद रहने लगा।
पहले हम लोगो में कुछ बाते होनी शुरू हुई ये पहली बार था जब मैं किसी लड़की से बात कर रहा था पता नही क्यों लेकिन न चाहते हुए भी तुमसे बात करने लगा अच्छा लगने लगा तुमसे बात करना।
#23_दिसम्बर_2015 ये वही दिन था जब तुमको पहली बार बहुत करीब से देखा था, इतनी खूबसूरत की क्या कहु, कोई शब्द नही है मेरे पास बताने के लिए, और मुझे क्या महसूस हुआ था उस वक़्त ये भी नही बता सकता।
धीरे धीरे हमारी बात होने लगी तुम कोशिस करती की तुम मुझसे रोज बात करो और मैं भी कोशिस करता की मैं तुम्हे रोज सुन सकू।
तुम हर कोसिस करती की तुम मुझे देख सको और मैं भी यही सोचता रहता था की कैसे तुम्हे देख सकु।
मुझे याद है तुम्हारा पहला मैसेज जिसमे तुमने “I MISS YOU” लिखने की कोशिस की थी और वो कुछ और ही लिख के आया था, वो कुछ सिंबल बन गया था। मैं सोच में पड़ गया की तुम बोलना क्या चाहती हो और खुश भी बहुत था क्योंकि वो तुम्हारा पहला मैसेज था। जब तक मैं समझता की तुम क्या कहना चाहती हो उतने समय में तुम्हारा दूसरा मैसेज आया जिसमे लिखा था “IMISSYOU”। हा, बिल्कुल ऐसे ही बिना किसी स्पेस के लेकिन समझ गया की तुम क्या कहना चाहती हो। मैंने भी तुम्हे रिप्लाई में “I MISS YOU TOO” लिख के भेज दिया।
अब क्या था कुछ दिन,महीने बाद ही लेकिन तुम्हारा कोई न कोई मैसेज जरूर आता था। धीरे धीरे मुझमे हिम्मत आयी और एक बार मैंने तुम्हे “LOVE YOU” लिख के भेज दिया, तुमने कोई रिप्लाई नही दिया। मैं डर गया था की कही तुम गुस्सा तो नही हो गयी। लेकिन अगले ही दिन मेरा डर खत्म हो गया क्योंकि तुम्हारा कॉल आया और तुम बहुत ही नार्मल बात की जिससे लगा की तुम गुस्सा नही हो।
फिर अब जब भी तुम्हारा मैसेज आता मैं रिप्लाई में “LOVE YOU”  जरूर लिख देता और हर बार की तरह तुम्हारा कोई रिप्लाई नही आता।
मुझे अब भी याद है तुम्हारा वो चेहरा जब तुम मुझे देखती थी तो ऐसे खुश हो जाती थी की जैसे तुम्हे वो सब मिल गया हो जो कुछ भी तुम्हे तुम्हारी ज़िन्दगी में चाहिए और जब मैं जाने लगता तो ऐसे उदास हो जाती थी जैसे किसी छोटे बच्चे से उसका पसन्दीदा खिलौना छीन लिया गया हो।
“खिलौना”????
हाँ हाँ शायद तुम्हारे लिए मैं खिलौना ही हु।
जब तक मन किया खेला और जब मन भर गया तो फेंक दिया एक कोने में।
फिर धीरे धीरे वो समय भी आने लगा जिसके बारे में मैंने कभी सोचा ही नही।
एक बार तुमसे बोला की एक दिन तुम मुझे भूल जाओगी और क्या गजब के विश्वास से तुमने बोला की ऐसा कभी नही होगा तुम ही मुझे भूलोगे मैं नही, ये सुन के बहुत अच्छा लगा था।
फिर वो समय भी आ ही गया जब मुझे देखने के बाद तुम्हारे चेहरे से वो खुशी गायब हो गयी जो पहले हुआ करती थी, तुम्हारे चेहरे से वो गम भी दूर हो गया जो मेरे तुमसे दूर जाने पर हुआ करता था।
ये देख के अब मैं बेचैन सा रहने लगा। बहुत कोशिस किया की तुमसे इस बारे में बात करू पर कर नही पाता था क्योंकि डरता था की पता नही तुम क्या बोलोगी।
फिर आया वो दिन जिस दिन मैं बहुत खुश हुआ इतना की बता नही सकता #03_सितंबर_2018 तुमने कॉल किया और कुछ बात करने के बाद मैंने तुमसे कहा की तुमसे एक बात पूछू सच बताओगी और फिर तुमने हंस के बोला की “अगर मैं ना बोल दु तो”। मैं थोड़ा सहम गया लेकिन फिर हिम्मत करके और हंस के बोला पहले सुन तो लो की मैं पूछना क्या चाहता हु। और मैं कुछ और पूछ लिया फिर कुछ समय बात करने के बाद मैं तुमसे कहा की क्या सोच के बोली हो की “अगर मैं ना बोल दु तो” तुमने कहा वही जो शायद तुम पूछना चाहते थे। मैं बोला फिर बता ही दो। तुमने थोड़ा रुक के और शायद मुस्कुरा के धीरे से “हा” बोल दिया और साथ में ये भी बोल दिया आज से तुम्हारे सभी सवाल का जवाब “हा” ही रहेगा।
क्या बात थी यार खुश तो इतना हुआ की पूछो ही मत। मगर इस खुशी में ये पूछना भूल गया की अगर मैं तुमसे ये पूछू की क्या तुम मुझे भूल गयी तो क्या तब भी तुम्हारा जवाब “हा” ही होगा, अगर ये पूछू की क्या अब मुझसे प्यार नही तुमको तो तब भी तुम्हारा जवाब “हा” ही होगा।
खैर,
अब खुशी खुशी बात होती थी तुम अब पहले से ज्यादा मैसेज करने लगी थी और अब जब मैं तुम्हे “LOVE YOU” लिखता था तो तुम भी “I LOVE YOU TOO” लिख देती थी।
लोग #दीवाली के समय आने घरो की सफाई करते है लेकिन इस दीवाली तुमने अपने दिल की ही सफाई कर दी।
फिर वो दिन आया जिसके बारे में मैंने कभी सोचा  ही नही था। दिन था 25_अक्टूबर_2018 शाम को तुम्हारा कॉल आया कुछ बात हुई तुमसे और फिर मैं एक शायरी बोला….
#”बस_एक_उम्मीद_दिला_दो_की_तुम_भी_मुझसे_प्यार_करती_हो,
#फिर_पूरी_ज़िन्दगी_तुम्हारा_इंतजार_कर_सकते_है।”

तुम हंस के पूछी किससे बोल रहे हो और मैं बोला की तुमसे तुम्हारे सिवा कोई और है क्या मेरा, और बड़े प्यार से एक झटके में तुमने बोल दिया की मुझसे कोई उम्मीद मत रखना मैं नही कर सकती ये सब। क्या बताऊ क्या महसूस हुआ शायद मैं शुन्न पड़ गया था, ये बात सुनने से पहले मेरे पास बहुत कुछ था बोलने को लेकिन शायद सब भूल गया अगर कुछ बोल पाया तो बस इतना की क्या तुम सीरियस हो और तुम बड़े प्यार से बोली की हा मैं सीरियस हु।
कुछ बोलने की हिम्मत नही थी मुझमे। कुछ दिन बाद तुम्हारा फिर से कॉल आया तुम बात की और मैं एक बार और बोला की प्लीज तुम वापस आ जाओ और शायद बहुत ही गुस्से में तुमने बोला की क्यों जबरजस्ती कर रहे हो मेरी लाइफ है मैं अपने मर्जी से जीना चाहती हू। हम लोग एक #बेस्ट_फ्रेंड की तरह रह सकते है इससे ज्यादा कुछ नही।
मैं कुछ बोल नही पाया या शायद कुछ बोलना नही चाहता था।
तुम्हारा रोज कॉल आता और मैं बात भी करता लेकिन शायद कुछ कहने की हिम्मत नही होती तुमसे हमेशा बक बक करने वाला लड़का अब धीरे धीरे चुप हो रहा था। अब तुम भी मुझसे बात ना ही करना चाहती थी क्योंकि पहले जहा तुम बिना किसी वजह के भी 1 घंटे तक बात कर लेती थी वही अब तुम कभी 2,4,या ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट में ये बोल देती की रखती हु बाद में बात करती हु। शायद तुम भी ये भी ना करती लेकिन तुम्हे जरूरत होती थी किसी काम की तो कॉल करती थी और काम खत्म तो बात भी खत्म।
मुझे वो डेट नही याद लेकिन एक बार मैं बस ऐसे ही बोल दिया था की मेरे पास कभी कॉल मत करना और उस पूरे एक हफ्ते में रोज 5-6 कॉल आता था जब तक की मैं तुमसे बात नही कर लेता था और उस दिन तक तुम ऐसे ही करती रही जब तक तुमने मुझे मना नही लिया की तुम मेरे पास कॉल कर सकती हो।
मुझमे अब हिम्मत ना बची की तुमसे बात कर सकु ऐसा मै कई और बार बोल चुका था और अब तुमको को मेरे इस बात से या मेरे ऐसा कर देने से कोई फ़र्क़ नही पड़ता और फिर क्या #15_नवंबर_2018 को मैने तुमसे बोल दिया की अब मेरे पास कॉल मत करना कभी भी, इसके पहले मैं कई बार बोल चुका था की मेरे पास कॉल मत करो पर फिर ये भी बोल देता था की मैं मजाक में बोला तुम कर सकती हो लेकिन इस बार मजाक नही था मैं सीरियस था, इस बार तुमने भी मुझे नही रोका की ऐसा मत करो क्योंकि शायद तुम भी यही चाहती थी या फिर कुछ और बात थी।
पूरे एक महीने तक तुम्हारा इंतजार किया की शायद आज तुम बोल दोगी की यार मैं उस दिन सीरियस नही थी क्यों ऐसा सोच रहे हो जैसा की तुम पहले कोई बात बोलती और जब मैं थोड़ा नर्वस होता तो बोल देती थी की ऐसा कुछ नही मैं मजाक कर रही थी इतना भी नही कर सकती क्या और तुमसे नही करूँगी तो किससे करूँगी कोई और है क्या मेरा, तुम क्यों सीरियस हो जाते हो, लेकिन इस बार पूरे एक महीने बीत गए पर तुमने ऐसा नही बोला।
हर वक़्त सोचा की ऐसा ना हो लेकिन वही हुआ, हमेशा चाहा की कभी हम दूर ना हो, मेरी गलती न होते हुए भी तुमसे सॉरी बोल देता ये सोच के मुझे हमेशा तुम्हारे साथ रहना है लेकिन तुम कभी समझी ही नही, बहुत कोशिश किया की तुम मान जाओ पर नही।

अब सब कुछ खत्म हो गया है।
ये कहानी लिखने से पहले ना मैं रोज तेरा नंबर डायल करता और फिर कॉल कनेक्ट होने से पहले डिसकनेक्ट कर देता। अब भी तुम्हारी बहुत याद आती है लेकिन क्या करू अब तुमको शायद मुझसे प्यार नही रहा तो फिर मेरा प्यार एकतरफा हुआ ना ऐसे में तुम्हारी याद आये तो भी क्या कर सकता हु। सुना है जिसे तुम बहुत याद करो या जिसके बारे में सोचो वो भी तुम्हारे बारे में सोचता है या फिर उसको भी तुम्हारा याद आता है लेकिन मेरे साथ शायद ऐसा नही हुआ क्योंकि मैं तो तुम्हे बहुत #MISS करता था पर शायद तुमने कभी किया ही नही।
मेरे फ़ोन में तुम्हारी कुछ फोटोज है जिसे मैं पहले देखता था तो थोड़ा रुक जाता था और अब देखता हु तो राइट स्वाइप करके आगे बढ़ जाता हु। शायद तुम्हारी कोई फोटोज डिलीट न कर पाऊ।
चलो माना की हम पूरी ज़िन्दगी एक साथ नही रह सकते थे क्योंकि हमारे रिश्ते कुछ और भी थे माना की न तुम्हारे घर वाले न मेरे घर वाले और न ही ये दुनिया हमारे इस नए रिश्ते को ना स्वीकारते क्योंकि मेरा तुमसे कुछ और भी रिश्ता है लेकिन जब तक हो सकता था तब तक तो साथ देती तब तक तो मेरे साथ रहती।
चलो माना की तुम्हारे जितना स्मार्ट नही हु लेकिन इसका मतलब ये तो नही हुआ न की जो तुमसे स्मार्ट न हो तुम उसे छोड़ दो।
चलो माना की मुझे शायद बात करने भी नही आता, लेकिन तुमने ही तो कभी कहा था की तुमसे बात करना अच्छा लगता है, या फिर हो सकता है की ये बात भी तुम्हारे इजहार की तरह झूठी हो।
पता नही अब कभी मिलोगी या नही लेकिन जब भी मिलना एक अहसान कर देना की मेरा फ़ोन लेके अपने सारे फोटोज डिलीट कर देना क्योंकि शायद ये मैं खुद न कर सकु।
तुम ये बोली थी न की तुम्हे मुझसे ज्यादा अच्छी लड़की मिल जाएगी, कभी ये भी सोचा होता की क्या पता मुझे तुम्हारे सिवा किसी और को देखना ही न हो। कुछ लोगो को सिर्फ याद करना आता है भूलना नही।
और  हा, तुम्हे भूल नही पाऊंगा।
जब तुमसे बोला की मुझे नही पता था की तुम इतनी जल्दी भूल जाओगी तो तुमने कहा था की समय के साथ सब कुछ बदलना पड़ता है तुमको भी पता होना चाहिए की हर इंसान समय के साथ बदल जाता है तो मैं भी बदल गयी क्या जरूरत थी मुझ पर इतना विश्वास करने की। #मेरी_जान! मुझे भी पता था की लोग बदल जाते है पर मैंने तुम्हे कभी उन लोगो में गिना ही नही था।

#मेरी_ज़िन्दगी_तू_ये_बता_मुझे_भूल_कर_तुझे_क्या_मिला,
#मेरे_हसरतो_का_हिसाब_कर_दिल_तोड़_कर_तुझे_क्या_मिला,
#तेरे_चार_दिन_के_प्यार_से_मुझे_उम्र_भर_का_गम_मिला,
#मैं_टूट_कर_बिखर_गया_टुकड़ो_में_मुझे_तोड़_कर_तुझे_क्या_मिला।

#सच_बताना_मुझे_रुला_के_तुम_खुश_तो_होना।

समझ नही आता है की तुम्हे बेवफा कहु या अपनी किस्मत को, बड़े प्यार से मुस्कुराते हुए मेरी ज़िन्दगी में आयी मुझे बिना किसी वजह के भी मुस्कुराना सिखाया और फिर मुस्कुराते हुए चली गयी। आज वजह होता है फिर भी हंस नही पाता हु।

एक गाना है तुम्हारे लिए—-

तेरी बातें मेरी दिल को याद आती है,
तू न जाने मुझे कितना तड़पाती है,
तेरी आंखों में मैं खोने लगा,
तेरी बातों से कुछ मुझे होने लगा,
तू ही मेरी ज़िंदगानी है,
तेरी मेरी एक कहानी है।

मुझपर तू ये अहसान कर दे,
मेरी जीवन में खुशियां भर दे।

मैंने उसको खोया जो शायद कभी मेरा था ही नही,
लेकिन तुमने उसको खोया जो सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा था।

#तेरा_हाथ_पकड़_कर_रोक_लेते_तुझको_अगर_तुझपर_कोई_हक़_होता,
#ना_रोते_हम_यूँ_तेरे_लिए_अगर_मेरी_ज़िन्दगी_तेरे_सिवा_कोई_और_होता।

#मेरे हाथों में तेरा हाथ अच्छा लगता है,
#वापस आजा मेरी ज़िन्दगी में तेरी याद बहुत आती है।

मेरे दिल में जले हर दिए की कसम,
आज तक जो किया उस किये की कसम,
मैं जहा आस ले रोज बैठा रहा,
लौट आओ उसी आशिये की कसम।

तुझमे और तेरी याद में बस फ़र्क़ है इतना,
तू तो बेवक़्त आती है,याद हर वक़्त आती है।

Do you have a story? Click here to submit it / Connect with the admin

Comments

comments

Comments

comments

367 thoughts on “Kuch samjh nhi aaya – Rishi”

  1. Very Painful Love Story.

    Hey there! It’s me, Prince here. I feel myself so lonely because, I don’t have any friends. If Any Boy or Girl, Who needs A Good & Faithful Friend and Would like to Friendship with me? So, Please WhatsApp/Message me on 9199007192. Only Serious Persons are allowed, Arrogant People & Time-Passers Stay Away.

  2. Hello…
    Bro…
    Apki story ke ek ek word m saccha pyaar chipa h…

    I think hame lagta h bro ek baar unse akele milo ho sakta h uski koi majboori ho..

    Mil kar ek baar pyaar se poochna ki usne apke pyar ko q thukra diya…

    1. Hyyy
      Sandhya ji..

      Yess
      Ye jb tak unse ek baar face to face nhi milenge tab tk mlm nhi hoga ki usne inke sath esa q kiya..

      Ye prob clear tb hi ho payegi jb dono ek dafa mil payenge….

    1. me acha hu rohan and ek bat or kahuga rohan mene apki story padi or mujhe ehsas hua ki sayad world ke kisi na kisi corner me aj bhi sacha pyar bassa hai and mujhe lgta hai ki ek bar apko us ldki se jarur milna chahiye

    1. sorry bro vo mujhe pta nhi tha ki app ki gf ab hai nhi is duniya me…..
      and bhai me noida se hu or ap kha se ho bhai ………..
      agr apko koi problem na ho to kya me ap ka friend ban sakta hu

          1. Haan dear…. Inna sOna kyunnn
            .
            Rabne banaya….!!

            Ufff kinnaa sonaaa hai ammmi tu ????????????

            Teri isshi adape snam mujhkO toH…!

            Toh…..!

            Toh……….??

            .

            Toh ab tere dil me hammm agaye…

            Tohhhhhh….??

            Tere dil me rahge….!

            Toh…..??

            ????????????????????????????

  3. Schme bahot achi story h aisa lg rha tha koi humri life ki bte bta rha ho sad feeling Bahot kuch yaad aa gaya apki story pr kr kahi aisa lg rha h humri life ke teeno hisse isme ho ek humara or do unko inshallah sbki life me acha ho

  4. Sorry Rohan I can’t accept your Proposal. Tumne kaha tha ki site pe jawab dena isliye yahi jawab de rhi hu. we are best friends but we can’t be anymore. Please kuchh galat mat sochna I’m sorry.

  5. Amit ji ye story rohan ki nahi hai jahapar aap baat kar rahe ho ye toh… Rishi ki hai

    Rohan ki story aapne kaha read ki shayad aap yahi story ko rohan ki samajhrahe ho hehe

  6. yaar aise kuch girls mujhe

    Mujhe msgs karti hainnnn….!

    Toh lOg bohat jalrahe hainnn…!

    Mere WHATSAPP, FACEBOOK, me pata nahi koi ghatiya insan aaya hai…!!

    Kehta hai ke agar koi larkiii…!

    Mujhsw zada friendship karegi…!

    Ya zada kuch ol baat tOh. .!

    Main tujhe nahi chhOdunga gliya…!

    ????????????????

    Kaun hai yal wOh naam uska “VIGNESH” karke batarha hai

    True caller per….!

    ????

    Maine kya bigada hai kisika yall…..!

    ???????????? mujhe q dhamki derahe hOo…???

  7. Main toh sabkO happy rahO kehta hun yall……!

    ????????????

    Site par kitne lOg acha Samajhata hunnn…!

    Kya yal binA wajake mujhe lOg..!

    Dushman maanlete hO… Kya bigada hai kisika maine..! ????????

    Bas ye site par jitna dard maine saha hai…!

    Kisine nahi..! ????????????????????????????

    Jab dekhO har koi..

    Rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan rohan …

    Maardo mujhe… ????

    1. Tumhara ek hafta kab hOha sOna…!

      Ol kitnne dinnnn….! Tum tOh bhul gay yaal..!

      Na ” call ” na WHATSAPP ” ????

  8. I miss u
    Rohan ji
    Tk
    Noor
    Swapnil bhai
    Amit bhai
    Sakku
    Nasreen
    Ramya
    Sameer bhai
    Isha
    Tabuu
    Mayur ji
    Aur koi reh gya toh sorry

      1. Aisa nai hai vaishuuuu….!!

        Us dinnn dad ka call waiting alaha tha yl….!

        Itna v bula nahin hu main ????

        Tum call kalsakti hO!!

  9. Sakku kO maine kaha tha vaishuu…!

    Ki tum phone par ya ” fb” nahi asakogi…!

    Mjshqil hai tOh gussa hOgai….!

    Hehe ????????????????

  10. hiiii rishi ji
    rohan..
    sona …
    abeera ….
    vaishanavi….
    surendar ji ….
    kavya …
    anjumm..
    naina …..
    suhana ……
    isha….
    rihana…..
    amit ji…….
    mayur ji ……
    vishal ji ….
    dipankar ji ….
    raj ji ….
    atul ji …
    nimrit ji…
    sakku ki didu (zoya)..
    didu ki sakku…
    nd my all old frnds or new frnds kha ho sab log ?????
    i m missing u everyone……
    plz aa jao sab ….