Romantic hindi story

मेरा कमरा – kAASH

बहुत दिनों से बिखरा हुआ कमरा आज समेटा है,
जो ढूंढ रहा था वो तो नहीं मिला पर हाँ
कुछ है जो मिला है,
उस में थोड़ा कुछ मेरा है, बाकी तुम्हारा,

वो Mascara जिसको तुम सिर्फ मेरे लिए लगाया करती थी,
हाँ 2-3 जोड़ी बालियां की भी मिली है,
जब सिरहाने से बिस्तर उठाये तो उसके नीचे रखी थी कही.
मेरा ज़्यादा कुछ तो नहीं मिला पर,

तुम्हारा वो पहला खत ज़रूर मिला
जो तुमने collage जाते टाइम मुझे दिया था
और कहा था कि घर जा कर ही खोलना.
कान की बालियों की साथ कुछ चूड़ियां भी मिली है तुम्हारी,

जिनको तुम अक्सर तब पहना करती थी जब मुझे परेशां करना होता था.
कुछ छोटे बड़े कर के कुल मिला कर दस एक जोड़ी कपडे भी है.
वो Yellow कलर का सूट जिसमें तुम बला की ख़ूबसूरत लगती थी,

वो तुम्हारी Black Denim Jacket
और White Top
जिसमे तुम किसी मॉडल से कम नहीं लगती थी
और हां वो जो तुमने मुझे
Adidas के White वाले Shoes
गिफ्ट किए थे,

जो मुझे बहत पसंद थे
एक बार Cornering करते टाइम घिस गये है.
फैंके नहीं है,
सम्भाल कर रखे है मैंने,

वो तुम्हारा दिया हुआ Coffee Mug
अभी भी Use करता हूँ,
पर पिछले हफ्ते उसका हैंडल टूट गया है मुझसे.
वो भी संभाल कर रखा है
मैंने ऐसे कुल मिला कर कुछ 11 जोड़ी कपडे,

4 जोड़ी बालियां, 3 जोड़ी चूडिया,
कुछ अधूरे ख्वाब और मैं.
जिन्हे तुम छोड़ गयी थी,
ये सब कुछ मिले है आज
जब मैंने बहुत दिनों से बिखरा हुआ अपना कमरा समेटा.

Do you have a story? Click here to submit it / Connect with the admin

21 thoughts on “मेरा कमरा – kAASH”

  1. Ye aarzu nahi ki kisi ko bhulay hum…..
    Na tamanna hai ki kisi ko rulay hum…..
    Par duaa hai us rab se ek hi…..
    Jisko jitna yaad karte hai usko utnaa yaad aaye hum…..

    Plzz come back my all frnds…..
    I miss you SO much

  2. wah insaan jo akele reh kar bhi khush hai asal me wahi insaan kahlane yogy hai
    aur aapki khushi dusro par nirbhar karti hai to aap ek gulaam ho.
    abhi aap puri tarah se mukt nahi huye ho
    abhi bhi bandhan (gulami) me bandhe ho.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *